14 घंटे तक मानव कैरियर न मिलने से दम तोड़ देगा कोराना रविवार को घर में रहकर अनुशासित नागरिक होने का परिचय दें

 


 


 


 


 


 


 


 


विशेष संवाददाता।


मेरठ ।प्रधानमंत्री ने देश की जनता से रविवार को जनता कफ्र्यू की अपील की है। इसका मूल मकसद कोरोना के वायरस के चक्र को तोडऩा है, ताकि इसके फैलाव को जल्द रोका जा सके। इस अपील का वैज्ञानिक आधार भी है। चिकित्सकों का कहना है कि यह कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का एक कारगर तरीका है। लोग एक दूसरे से नहीं मिलेंगे तो कोरोना को नए कैरियर नहीं मिल पाएंगे। जानकारों का मानना है कि 14 घंटे के ब्रेक से संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है। जाहिर तौर पर जनता कफ्र्यू से संक्रमण का खतरा कम होगा। इसलिए प्रधानमंत्री की अपील को गंभीरता से लें. और एक सभ्य व अनुशासित नागरिक होने का परिचय दें।