अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा बॉलीवुड गायिका दीप्ति मलिक को किया गया सम्मानित

 


 


 


 


 


 



तरफदार समाचार टीम मेरठ।


मेरठ अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल के तत्वधान में आज मेरठ स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर मुंबई से आई गायिका दीप्ति मलिक जी के लिए सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड गायिका दीप्ति मलिक जी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराकर पश्चिम उत्तर प्रदेश का सम्मान बढ़ाने की खुशी में सम्मानित किया गया


मेरठ स्थित अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कार्यालय में आज मुंबई से आई बॉलीवुड गायिका दीप्ति मलिक के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया समारोह में अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा ने बॉलीवुड गायिका दीप्ति मलिक का सम्मान प्रतीक देकर स्वागत किया और हर्ष व्यक्त करते हुए मीडिया को बताया की दीप्ति ने पूरे भारतवर्ष में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में पश्चिम उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है मुंबई में एक साथ 1046 लोगों ने जब भी गीत को गाया और इस कार्यक्रम के माध्यम से  दीप्ति मालिक का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया यह पूर्व पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए बड़ा सम्मान का विषय है श्री दीपक शर्मा ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में छुपी प्रतिभाओं का हम सम्मान करते हैं और आवाहन करते हैं कि पूरे भारतवर्ष में जितने भी प्रतिभावान युवक एवं युवतियां हैं हम उनकी प्रतिभा का सम्मान करते हैं और संगठन उनकी प्रतिभा को देश और दुनिया के सामने लाने के लिए जो संभव प्रयास है वह करता रहा है और आगे भी करता रहेगा ऐसे  प्रतिभावान लोगों को यदि कभी भी संगठन की जरूरत पड़े तो हमसे कभी भी मदद मांगी जा सकती है।


इस मौके पर मुंबई से चलकर आई बॉलीवुड गायिका दीप्ति मलिक ने बताया कि शुरुआती दौर  बड़ा ही कठिनाईयों भरा रहा परंतु इतनी लंबी लड़ाई के बाद अब जीत बड़ी अच्छी लग रही है मैं मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली एक साधारण परिवार की लड़की हूं आज पूरे देश भर में मुझे जो सम्मान मिल रहा है मैं और मेरा परिवार बड़ा अच्छा अनुभव कर रहे हैं अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल के माध्यम से पूरे देश में जितनी प्रतिभाएं हैं सब को खोजने और आगे बढ़ाने का काम हमेशा करती रहूंगी।


कार्यक्रम आयोजक अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डॉ कुलदीप ने बताया की बॉलीवुड गायिका दीप्ति मलिक जी बहुत जल्द अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल की युवा टीम के साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश में टैलेंट हंट कार्यक्रम की शुरुआत करेंगी।


कार्यक्रम संयोजक एवं स्वागत अध्यक्ष और अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल में महिला मोर्चा जिला महामंत्री अपूर्वा खरे ने बताया की गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के बाद हॉलीवुड गायिका दीप्ति मलिक जी मुंबई से चलकर पहली बार मेरठ आई हैं संगठन और हम महिलाओं के लिए यह बड़े सम्मान की बात है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश का गौरव आज हमारे बीच है।


कार्यक्रम में मौजूद अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री गगन ने बताया के एयरपोर्ट से मेरठ तक का सफर दीप्ति मलिक जी के साथ कब पूरा हो गया पता ही नहीं चला पूरे रास्ते मेरठ मुजफ्फरनगर और अपने देश अपनी माटी की बात और अपनी मिट्टी से जुड़े गाने सुनते सुनाते दीप्ति मलिक जी ने समय का पता ही नहीं लगने दिया।


 कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी नीरज पंडित मेरठ मंडल के मंडल अध्यक्ष मनोज तोमर मेरठ जिला के जिला अध्यक्ष सूरज मलिक महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा अग्रवाल इत्यादि मुख्य रूप से मौजूद रहे।