ब्रज के प्रमुख तीर्थों और देवालयों की रज के साथ पौने दो किलो चांदी का प्रयोग किया गया है। रजत शिला पूजन यात्रा के संयोजक कार्ष्णि नागेंद्र दत्त ने बताया कि इस शिला को रथ में विराजमान कर ब्रज से अयोध्या ले जाया जाएगा।
ब्रज की रज और चांदी से निर्मित शिला, रथ से पहुंचेगी अयोध्या श्रीराम मंदिर की नींव में लगेगी
• तरुण कुमार गुप्ता