मंगलवार को आ सकते है। सीएम व प्रमुख सचिव

मरीजों की संख्या बढने से लखनऊ तक अधिकारी बेचैन


मेरठ  मंडल में कोरोना वायरस के  पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढने से लखनऊ तक अधिकारी बेचैन हो गये है। किसी वक्त  सीएम व प्रमुख सचिव मेरठ का रूख कर सकते है। इस कारण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लेकर प्रशासन के अधिकारियों में बेचैनी दिखायी दी।
 कोरोना से बचाने के लिये गली मौहल्लो  हुई  बैरिकैटिंग
 कोरोना वायरस के १३ संक्रमित मिलने के बाद अब लोगों में दहशत बढ गयी है। कोरोना से स्वंय को बचाने के लिये शहर के हर मौहल्ला कोलोनी में बैरिकेटिंग से लैस कर लिया है। बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरन्ह प्रतिबंध लगा दिया हे।