मेरठ : कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या १९ पहुची

  1. खुर्जा के  संक्रमित व्यक्ति के चार और लोगों में मिले कोरोना के संक्रमण

  2. गंगा नगर में फिलीपिंस व सिंगापुर से आये दो लोागों में मिले कोरोना वायरस के संक्रमण


मेरठ विशेष संवाददाता


मेरठ के स्वास्थ्य विभाग की सिरदर्दी कम होने के बजाय बढ गयी है। सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्यिों की संख्या बढकर १९ हो गयी है। जिसमें चार तो इकराम के परिवार से है। जबकि दो गंगानगर से है जो सिंगापुर व फिलीपिंस से लौटे थे। सभी को मेडिकल कालेज के कोविड -१९ वार्ड में भर्ती कराया गया है।
 सोमवार को १७ और सैंपल की जांच की गयी। जिसमें से ६ की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमें चार पॉजिटिव सैंपल इकराम के परिवार से है जबकि गंगानगर में  फिलीपिंस व सिंगापुर से लौट दो व्यक्तियों के है। विभाग द्वारा अब तक १०९ सैंपल की जांच की जा चुकी है। जिसमे से १९ के सैंपल  पॉजिटिव आ चुके है। वहीं सोमवार को ३८२ टीमों ने २४ क्षेत्रों में ४९६६१ घरों की २,६५१८९ आबादी का सर्वे किया गया। जिसमें से पांच संदिग्ध व्यक्तियों को सुभाारती मेडिकल  कालेज तथा ३१० को होम कोरेटाइन में रखा गया है। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढती नजर आ रही है। अभी तक तो  इमराम ही स्वास्थ्य विभाग का सिरदर्द बना हुआ था। अब गंगानगरन् मे विदेशों से आये दो व्यक्तियों में कोरोना के  लक्षण पाने के बाद स्थिति बिगढती दिखाई दे रही है।वैसे तो स्वास्थ्य विभग ने जिन क्षेत्रों से दोनो व्यक्ति मिले है। उस क्षेत्र के एक किलोमीटर को सील कर दिया गया है। लोगों से घरों से बाहर निकलने की सलाह दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम एक एक घर के सदस्यों की जांच पडताल करने में जुटी है। वहीं गंगानगर के लोगों में दशहत मच गयी है। लोगों ने अपने को घरों में कैद कर लिया है।
  बता दें २६ मार्च को खुर्जा निवासी इकराम उल हसन को बुखार,खांसी की शिकायत पर मेडिकल कालेज  में उसकी पत्नि व तीन सालों द्वारा भर्ती कराया गया था। जिसमें इकराम की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन में रख्खे पत्नि व सालों के भी सैंपल  लिया थे। जिसमें उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद परिवार के ५० सदस्यों को स्वास्थ्य टीम ने उठा कर सुभारती मेडिकल कालेज व मेडिकल कालेज में भर्ती करना था। जिसमें ११ सदस्यों की रिपोर्ट में ८ की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। अब उसी परिवार के चार सदस्यों में चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इस  तरह परिवार के लोगों की कुल मिलाकर संख्या १७ हो गयी है।


खाुफिया विभाग शहर व देहात की मजिस्द व मदरसों को खंगलाने में जुटी


मवाना व सरधना में मजिस्दों में मिले विदेशी नागरिकों  के मिलने के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौक्कना हो गया है। रविवार की आधी रात के बाद से सीओ एलआइयू के निर्देशन में शहर व देहात की मस्जिदों व मदरसों को खंगालते हुए विदेशी व बाहरी लोगो की जानकारी जुटाई गयी। सबका डाटा एकत्र किया जा रहा है। इस दौरान कई मस्जिदों में ताले लटके दिखाई दिये। खुफिया विभाग की टीमों ने आसपास के लोगों से किसी विदेशी नागरिक व बाहरी व्यक्ति की सूचना उन्हे देने के निर्देश दिये।