अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल ने किया प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू का समर्थन।
राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक राज शर्मा ने सम्पूर्ण भारत के व्यापारीयो से की अपील सभी बाजार सुबह ७ बजे से रात नौ बजे तक बंद रक्खें।
मेरठ विशेष संवाददाता ।
प्रधान मंत्री की कोरोना से लडने के लिये की गयी अपील का अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल ने स्वागत किया है। शनिवार को बागपत रोड स्थित एक होटल में मीडिया से बात करते हुए अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सूरज मलिक ने कहा कोरोना से लडने के लिये प्रधान मंत्री की अपील जनता कफ्र्यू को व्यापार मंडल पूरी तरह पालन करेगा। सूरज मलिक ने बताया कि दिल्ली से राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी प्रदेशों को आदेशित किया गया है जिससे सम्बन्धित सूचना प्रदेशाध्यक्ष द्वारा शनिवार सुबह मिली ।
सूरज मलिक ने बताया कि रविवार को मेरठ जिले में शहर एवं कैन्ट के सभी बाजार सुबह सात (७) बजे से रात नौ बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध, बै्रड भी ब्रिकी सुबह सात बजे के बाद नहीं होगी। उन्होनें कहा इसके सभी व्यापारी देश हित में कंधें से कंधा मिलाकर चल रहे है। इस मौके प पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी नीरज पंडित ने कहा कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में बन्द की अपील की गई है मेरठ मंडल अध्यक्ष मनोज तोमर ने बताया कि व्यापारी स्वयं जागरूक है और सहयोग के लिए तत्पर है।इस मौके पर मंडल के युवा अध्यक्ष कुलदीप ने बताया कि युवा व्यापारी सोशल मीडिया में प्रचार के माध्यम से निस्वार्थ भाव से सेवा कर जागरूकता लाने का काम कर रहे हैं ।