श्रमदान से पूरे पार्क की कायापलट

तरफ़दार न्यूज़ 



मेरठ। टीम क्लीन मेरठ ने सुबह लगातार 182वें सप्ताह में गढ़ रोड पर जागृति विहार में पंजाब नेशनल बैंक से आगे सेक्टर तीन के पार्क संख्या दो में स्वच्छता अभियान चलाया। पार्क के चारों ओर स्थित मकानों में रहने वाले लोगों का अभूतपूर्व योगदान रहा। प्रत्येक परिवार से पुरुषों, महिलाओं और विशेषकर बच्चों ने आकर श्रमदान में सहयोग किया।
पार्क का क्षेत्रफल कुछ कम था, लेकिन श्रमदान से पूरे पार्क की कायापलट ही हो गई। सभी स्थानीय लोगों ने पार्क के श्रमदान द्वारा हुए सौंदर्य को बरकरार रखने का वादा किया। अंत में स्थानीय निवासी कंवर सिंह ने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ ग्रहण कराई। टीम से अमित अग्रवाल, मनोज कुमार, श्वेता सैनी, हरिकृष्ण मांगलिक, संजय जिंदल, अनु भाटिया, प्रेरणा कुमारी, दिशा, ज्योति आदि रहे।