वर्ल्ड क्लास सिटी बनेगी अयोध्या: नृपेंद्र मिश्रा

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष व सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नृपेंद्र मिश्र अयोध्या में भव्य राममंदिर के साथ विश्व स्तर की वैश्विक सिटी बनाने के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि भक्तों/पर्यटकों का सांस्कृतिक विरासत के साथ मजबूत भावनात्मक रिश्ता अयोध्या के विकास को नई ऊंचाई देगा।


 

रविवार सुबह लखनऊ रवाना होने से पहले नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त के साथ उन्होंने विकास व कारोबार के तमाम बिंदुओं पर चर्चा के दौरान कई अनुभव साझा किए। इससे पहले जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी से अयोध्या के विकास व पुलिसिंग के बारे में फीडबैक लिया।

विधायक ने नृपेंद्र मिश्र से शिकायत भरे लहजे में कहा कि अयोध्या का जिस तरह से समन्वित विकास होना चाहिए, वह नहीं हो रहा है। सभी विभाग अलग-अलग प्लान पर काम करते हैं। कहीं सड़क नई बनती है तो कुछ ही दिन में पावर कॉरपोरेशन उसे खोदकर तार डालने लगता है।