हमारा संकल्प है योगीराज में कोई भूखा नहीं सोएगा : सुनील भराला

17 वेें दिन भी डटे रहे सुुनील भराला भोजन सामग्री का किया वितरण


मेरठ शहर में घर घर पहुंच रही भोजन सामग्री 


मेरठ विशेष संवाददाता । उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम कल्याण बोर्ड  के अध्यक्ष  श्री सुनील भराला ने आज  अपने कैंप कार्यालय से खाद्य सामग्री का वितरण किया  और पत्रकारों को बताया  की कैंप कार्यालय पर आज #कोरोना_वाइरस आपदा युद्ध सलम फाउंडेशन झुग्गी झोपड़ी जीवन उत्थान मिशन द्वारा 17 वे दिन भी जरूरतमंद दर्जनों परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण किया है  श्री भराला ने बताया कि हमारा संकल्प है की योगी सरकार में कोई भी भूखा नहीं सोएगा।