श्रम कल्याण परिषद् अध्यक्ष ने सुना बंगाली सर्राफा कारीगरों का दर्द,सर्राफा पदाधिकारी रहे मौजूद May 23, 2020 • तरुण कुमार गुप्ता आज IBJA मेरठ का एक प्रतिनिधि मण्डल पंडित श्री सुनील भारद्वाज भराला जी अध्यक्ष,श्रम कल्याण परिषद् , उत्तर प्रदेश सरकार के निवास पर जाकर बैठक की उन्हें अपने बंगाली कारीगरो की परेशानियों से अवगत कराया। मेरठ स्वर्ण नगरी में लगभग 25000 बंगाली कारीगर कार्य करते हैं।ये स्वर्ण कारीगर सोने के आभूषण बनाने का कार्य करते हैं। इनमें से कुछ अपने परिवार सहित रहते हैं और कुछ के रहने की एकल व्यवस्था है। लंबे लॉक डाउन के कारण यह लोग अब अपने घर को जाना चाहते हैं।